पंजाब में आज कई इलाकों में बिजली बंद रहेगी। इससे लोगों को घंटों परेशानी उठानी पड़ सकती है। एस.डी.ओ. पंजाब स्टेट पावरकॉम लिमिटेड उप-संचालन मंडल कार्यालय सिंहपुर (नूरपुरबेदी) के हवाले से जारी सूचना के अनुसार 11 के.वी. बड़वा और 11 के.वी. असमानपुर फीडर से जुड़े अलग अलग गांवों में बिजली बंद करने को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
बिजली लाइनों की आवश्यक मरम्मत के कारण बिजली बंद रहेगी
इस संबंध में विभाग के जे.ई. एक बयान में कहा गया कि बिजली लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 11 के.वी. 24 दिसंबर को बड़वा फीडर से जुड़े शाहपुर बेला, मूसापुर, बड़वा, कुंभेवाल, लालपुर, मीरपुर, खेड़ी, सस्कौर, भटौली, बस्सी, रौली, मधुवन वाटिका पब्लिक स्कूल असमानपुर, सरकारी कॉलेज गुरु का खूह मुन्ने और चैहिड़मजारा आदि गांवों की बिजली सप्लाई 24 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगा।
सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक बंद रहेगी बिजली
इसके साथ ही गुरदासपुर सब डिवीजन के बहरामपुर में बहरामपुर इंजी. राजकुमार ने बताया कि 24 दिसंबर को आवश्यक मुरम्मत के चलते 66 के.वी. सब स्टेशन गाहलड़ी से चलने वाले 11 के.वी. मियानी यू.पी.एस. और 11 के.वी. ठठ्ठी यू.पी.एस. सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे, जिसके कारण 66 के.वी. सब स्टेशन गाहलड़ी, 11 के.वी. म्यानी यू.पी.एस. और 11 के.वी. ठठ्ठी यू.पी.एस. से चलने वाले सभी गांवों की बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी।