ख़बरिस्तान नेटवर्क : गुरदासपुर में एक बहू अपनी बूढ़ी सास को बुरी तरह से पीटा। बहू ने अपनी सास को थप्पड़ मारे, फिर बाल खींचे और गिलास मारे। इस दौरान वहां पर मौजूद बुजुर्ग महिला का पोता वीडियो बनाता रहा और अपनी मां को रोकता तक नहीं। घटना की वीडियो वायरल होने के बाद अब इस मामले में महिला कमिशन ने खुद संज्ञान लिया है।
सास को बुरी तरह से बहू ने पीटा
दरअसल सोशल मीडिया पर 1.19 मिनट की वायरल हो रही वीडियो में बहू अपनी सास के बाल खींचती है और उसे कहती है कि तू दांत काटती है। इसके बाद सास अपने पोते को कहती है कि यह मुझे मार रही है। जिसके बाद में पोता कहता है कि उसे छोड़ दो, पर आंख दिखाते हुए कहती है कि इसने मुझे दांत काटा है। फिर इसके बाद वह सास को बुरी तरह से मारना शुरू कर देती है।
थोड़ी देर बहू फिर उठाकर सास को धक्का मारकर सोफे पर गिरा देती है। इसके बाद सास को पीटने के लिए उसी के चप्पल उतारने की कोशिश करती है। जब उसमे कामयाब नहीं हो पाती तो फिर उठकर गाल पर 2 थप्पड़ मारती है। जिसके बाद सास सिर पकड़ लेती है। आखिर में सास जोर से कराहने लगती है, इससे बहू फिर तैश में आ जाती है। इसके बाद वीडियो बननी बंद हो जाती है।
महिला आयोग ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट
मामले में महिला आयोग ने गुरदासपुर के एसएसपी को चिट्ठी लिखी है। जिसमें कहा कि गुरदासपुर के कोठे गांव की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें बहू अपनी बुजुर्ग सास को पीट रही है। इस मामले की कार्रवाई किसी सीनियर पुलिस अधिकारी से करवाई जाए। कार्रवाई की रिपोर्ट 2 अक्टूबर तक महिला कमिशन के ऑफिस को भेजी जाए।