ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के सूफी सिंगर और भाजपा के पूर्व सांसद हंसराज हंस आज बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों को आश्वासन दिलाया कि इस मुश्किल समय में केंद्र सरकार उनकी हर संभव मदद करेगा। कुदरती आपदा के कारण काफी ज्यादा लोगों का नुकसान हुआ है।
राशन वाले ट्रक पीड़ितों के लिए भेजे
हंसराज हंस ने कहा कि भाजपा की तरफ से अलग-अलग राज्यों से पंजाब के लिए जालंधर में राशन सहित अन्य सामान के ट्रक भेजे गए। जिसे केंद्रिय राज्य मत्री रवनीत बिट्टू, सुनील जाखड़, कार्यकारी प्रधान अश्वनी शर्मा द्वारा बाढ़ पीड़ितों को देने के लिए रवाना किया गया।
पंजाब सरकार देगी इतना मुआवजा
पंजाब सरकार की तरफ से भी लोगों के हुए नुकसान को लेकर सीएम मान ने 20 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देने का ऐलान किया है। सीएम मान ने लोगों के नुकसान हुए घरों के लिए 40 हजार, पशुओं के लिए 37,500 रुपए देने को कहा है। यह सभी मुआवजे वह दीवाली तक सभी तक पहुंचाएंगे।
पीएम ने किया है 1600 करोड़ का ऐलान
पंजाब में आई आपदा को लेकर हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरदासपुर और पठानकोट का दौरा किया था। जिसके बाद उन्होंने बाढ़ पी़ड़ितों के लिए 1600 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया था। इस फंड केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने कहा था सरकार की तरफ से पंजाब को फंड अभी दिया जाना बाकी है। यह सरकार को लोगों की राहत के लिए कुछ फंडिंग दी गई है।