पंजाब में बारिश के बाद मौसम एक बार फिर से साफ हो गया है। बारिश को लेकर अभी कोई अलर्ट भी नहीं जारी किया गया है। हालांकि मौसम विभाग ने हिमाचल के साथ लगते पंजाब के कुछ जिलों में लगातार 4 दिन बारिश होने की संभावना जताई है।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक जिला पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वही मौसम साफ होने के कारण, बांधों पर नदियों का जलस्तर थोड़ा कम हुआ है और बाढ़ नियंत्रण कार्य तेज़ हो गया है। राज्य में जनजीवन सामान्य होने लगा है।
हरियाणा में 16 के बाद फिर बदलेगा मौसम
वही दूसरी तरफ हरियाणा में 16 सितंबर के बाद फिर से बारिश देखने को मिलेगी। आज किसी भी जिले में बारिश का अलर्ट नहीं है। सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, कैथल, भिवानी, चरखी दादरी, रोहतक, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल में मौसम पूरी तरह से साफ रहने की संभावना है, जबकि पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र और करनाल में बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।