पंजाब में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। आज तेज हवाओं के साथ कई जिलों में बारिश हो रही है। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलती दिख रही है। बारिश न होने के कारण तापमान फिर 40 डिग्री के पार पहुंच गया था। वहीं, जालंधर, कपूरथला, मोगा, लुधियाना व फिरोजपुर में 10 बजे तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
पूरे हफ्ते बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, पूरा अगले हफ्ते बारिश होने की संभावना है। जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। कल लुधियाना में 9.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। हिमाचल प्रदेश से सटे इलाकों में बारिश की संभावना 25 से 50% तक बनी हुई है।
जालंधर में मौसम सुहावना
वहीं अगर जालंधर जिले की बात करें तो यहां भी मौसम सुहावना बना हुआ है। ठंडी हवाओं के साथ बारिश देखने को मिल रही है। जिससे लोगों को काफी राहत मिल रही है।
इस सीजन पंजाब में 107.3 मिमी बारिश दर्ज
बता दें कि पंजाब में पूरे देश में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है। 1 जून से शुरू हुए इस सीजन में पंजाब में अभी तक सिर्फ 107.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो देश में सबसे कम है। जबकि पंजाब में अब तक 189 मिमी बारिश होनी चाहिए थी। दूसरे नंबर पर हरियाणा है, जहां सिर्फ 109.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि यहां सामान्य बारिश 179.9 मिमी होती है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस मानसून में बंगाल की खाड़ी में लगातार दबाव की स्थिति बनी हुई है। जिसके कारण पंजाब-हरियाणा में मानसून पूरी तरह सक्रिय नहीं हो पा रहा है। यही कारण है कि पंजाब-हरियाणा के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में भी भारी बारिश नहीं हो रही है।