ख़बरिस्तान नेटवर्क : हिमाचल -पंजाब राज्य को सड़क मार्ग से जोड़ने वाले चक्की पुल को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। एनएचएआई और सेना की टीम पुल की सुरक्षा में दिन-रात जुटी रही। आपको बता दें कि चक्की सड़क पुल के बचाव को लेकर NHI की तरफ से 17 दिन के लिए अभियान चलाया गया था। इस दौरान NHI भारी मशीनरी के साथ प्रभावित पिलर पी-1 और पी-2 को सुरक्षित करने के लिए जुटी हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार चक्की खड्ड का जलस्तर बढ़ने से चक्की पुल के 2 पिलर लगभग सात मीटर तक बाहर आ गए थे।
आपको बता दें कि चक्की खड्ड का जलस्तर बढ़ने से क्रेट बह गए थे। लेकिन एनएचएआई की तरफ से आदेश जारी कर छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। जिसमें दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन में कार और तीन पहिया वाहन शामिल है।