खबरिस्तान नेटवर्क : यूटी प्रशासन ने आम आदमी पार्टी को केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में पार्टी दफ्तर बनाने के लिए जमीन देने से इनकार कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने पिछले महीने अन्य राजनीतिक दलों की तरह गर्वनर बनवारी लाल पुरोहित को शहर में पार्टी दफ्तर के लिए जमीन देने के लिए पत्र लिखा था। लेकिन प्रशासन ने जमीन देने से इनकार कर दिया है। प्रशासन के मुताबिक आम आदमी पार्टी जमीन नियम को लेकर खरी नहीं उतरी है।
दो आधारों पर जमीन लेने की हकदार
अधिकारियों के मुताबिक, शहर में किसी भी राजनीतिक दल को जमीन देने के दो आधार हैं। पहले नियम के मुताबिक पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलना चाहिए। दूसरा पिछले 20 वर्षों से चंडीगढ़ में पार्टी का सांसद होना चाहिए। आप राष्ट्रीय पार्टी की सूची में शामिल है, लेकिन चंडीगढ़ में पार्टी अपना सांसद नहीं बना पाई। इस कारण वह जमीन लेने की हकदार नहीं है।
बता दें कि प्रशासन की तरफ से आप की मांग को खारिज करने के बाद टकराव बढ़ गया है। फिलहाल आप का पंजाब दफ्तर सेक्टर-39 और चंडीगढ़ इकाई का दफ्तर सेक्टर-20 में आप नेता प्रेम गर्ग चला रहे है।