खबरिस्तान नेटवर्क : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हरियाणा के नूंह जिले में हुई हिंसा में जिम्मेदार लोग संपत्तियों के नुकसान की भरपाई करें। उन्होंने कहा कि जो लोग हिंसा में जिम्मेदार हैं, उन्हें निजी संपत्तियों के सभी नुकसान के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा। हालांकि, राज्य सरकार समुदायिक हिंसा के दौरान हुई सार्वजनिक संपत्तियों के किसी भी नुकसान की भरपाई करेगी।
प्राईवेट संपत्ति की भरपाई जिम्मेदार लोग करें
सीएम खट्टर ने आगे कहा, "हमने एक एक्ट पास किया है जिसमें यह प्रावधान है कि किसी भी नुकसान के लिए सरकार सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान के लिए मुआवजा जारी करती है, लेकिन जहां तक प्राईवेट संपत्ति का सवाल है, जिन्होंने नुकसान पहुंचाया है, वे इसकी भरपाई के लिए जिम्मेदार हैं।"
एक्स (ट्विटर) पर सीएम खट्टर ने कहा कि घटना के हर एक दोषी को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। साथ ही हिंसा के दौरान हुए हर नुकसान की भरपाई दंगाइयों को करनी होगी।
“मैं किसी भी कीमत पर राज्य की शांति और सामुदायिक सद्भाव को बिगड़ने नहीं दूंगा। नूंह कांड के एक-एक दोषी को कानून के जरिए उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। और वहां हुए हर नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी और इसकी वसूली भी उन्हीं से की जाएगी।''
सुरक्षा बलों को किया गया तैनात
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम खट्टर ने कहा कि उनकी सरकार ने सामुदायिक झड़पों के बाद केंद्रीय बलों की चार और कंपनियों की मांग की है। उन्होंने कहा कि नूंह में इंडियन रिजर्व बटालियन (IRB) की एक बटालियन तैनात रहेगी।