हरियाणा के सोनीपत में सोमवार सुबह सुबह सरपंच की बाइक सवार दो हमलावरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी। सरपंच की पहचान गांव छिछड़ाना राजेश उर्फ राजू के रूप में हुई है। इससे पहले भी सरपंच कैंडिडेट दलबीर की पंचायती चुनाव से दो दिन पहले गोलियां मारकर हत्या कर दी थी।
बता दें कि इस मामले के तार भी पहले की तरह जुड़ने का अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस ने परिवार के बयान पर कार्रवाई शुरू कर दी है। सरपंच की हत्या से गांव में तनाव का माहौल हैं।
खेतों के रास्ते वारदात को अंजाम
सरपंच राजू (45) सुबह बाइक पर खेतों में जाने के लिए निकले थे। जब वह गांव के बाहर अपने खेतों के रास्ते में पहुंचे तो पहले से ही दो बाइक सवार युवक हथियारों से लैस होकर खड़े थे। सरपंच राजेश के गांव के बाहर पहुंचते ही हमलावरों ने गोलियां बरसा दी। जिससे सरपंच बाइक सहित रास्ते के किनारे जा गिरे। उनके बाद हमलावर बाइक पर सवार होकर भाग निकले।
कई पहलू से जांच जारी
गावं वालों ने गोलियों की आवाज सुनी तो बरोदा थाना पुलिस को सूचना दी। शव को कब्जे लेकर महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर में पहुंचाया। जहां पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले की कई पहलू से जांच की जा रही है।