हरियाणा में आज रोडवेज कर्मचारियों ने पूरी तरह से चक्का जाम कर दिया। जिसके कारण हरियाणा में करीब 3 हजार बसों बंद है। कर्मचारियों की रात 12 बजे से शुरू हुई इस हड़ताल के कारण लाखों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
क्या है मामला
12 नवंबर को हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर राजवीर पर डस्टर सवार बदमाशों ने दिवाली की रात अंबाला कैंट बस स्टैंड की पार्किंग में कहासुनी होने पर हमला किया था। जिसके बाद ड्राइवर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जिसके बाद परिजन सीधा उसके शव को अंबाला कैंट बस स्टैंड लेकर आए और यहां धरना शुरू किया। वहीं अधिकारियों के साथ बात होने के बाद रोडवेज सांझा मोर्चा की तरफ से बुधवार को प्रदेशभर में चक्का जाम करने का ऐलान किया गया। धरने के दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
कर्मचारियों की मांगे
कर्मचारियों की मांग है कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, साथ में मृतक ड्राइवर के बेटे को नौकरी और 50 लाख मुआवजा दिया जाए।
बस स्टैंड पर भारी पुलिस तैनात
कर्मचारियों की हड़ताल के कारण प्रदेशभर के बस स्टैंड पर भारी पुलिस को तैनात किया गया है। रेवाड़ी बस स्टैंड से सुबह 7 बजे तक 35 से ज्यादा बसों का संचालक होना था, लेकिन हड़ताल के कारण कोई भी बस नहीं चली।
वहीं कुछ जगह किलोमीटर स्कीम वाली बसें चली। हालांकि ज्यादातर बसें वर्कशॉप में ही खड़ी रही । इसके चलते रात से ही यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।