Not Happened in the 147 Year History of Test Cricket : सिडनी टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान ने एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो टेस्ट क्रिकेट के 147 सालों के इतिहास में आज तक कोई नहीं कर पाया। मैच के पहले दिन मेहमान टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज -अब्दुल्ला शफीक और सईम अय्यूब- बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक कैलेंडर ईयर की शुरुआत दोनों सलामी बल्लेबाजों के शून्य पर आउट होने से हुई है। जी हां, इससे पहले आज तक ऐसा नहीं हुआ है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है।
मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने दिलाई सफलता
बात अब्दुल्ला शफीक और सईम अय्यूब के विकेट की करें तो, मैच की दूसरी ही गेंद पर मिचेल स्टार्क ने अब्दुल्ला शफीक को अपना शिकार बनाया। ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर ड्राइव लगाने के प्रयास में शफीक स्टीव स्मिथ को दूसरी स्लिप में अपना कैच थमा बैठे और 2 गेंद खेलकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सईम अय्यूब काे जोश हेजलवुड ने दूसरी गेंद पर पहला शिकार बनाया। मिडिल और लेग स्टंप पर पड़ी गेंद बाहर की तरफ जा रही थी। अय्यूब के पास गेंद छोड़ने का कोई मौका नहीं था, गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेट कीपर ऐलेक्स कैरी के दस्तानों में समा गई।
लंच तक कमांडिंग पोजिशन में नजर आ रही मेजबान
बात मुकाबले की करें तो पहले दिन के लंच तक मेजबान ऑस्ट्रेलिया कमांडिंग पोजिशन में नजर आ रही है। पाकिस्तान ने 24 ओवर में 75 के स्कोर पर अपने 4 प्रमुख बल्लेबाजों को खो दिया है। अब्दुल्ला शफीक और सईम अय्यूब के अलावा बाबर आजम (26) और साउद शकील (5) भी सस्ते में पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के अलावा पैट कमिंस ने दो विकेट चटकाए। कमिंस ने तीसरी बार इस सीरीज में बाबर आजम को अपना शिकार बनाया। बता दें, ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज के पहले दोनों मुकाबले जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है।