पंजाब में मानसून अब विदाई की ओर है और 20 सितंबर तक पूरी तरह से लौट जाएगा। जाते-जाते यह राज्य के मध्य हिस्सों से होकर गुजरेगा, जिसके कारण आज और कल कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, रूपनगर, मोहाली, नवांशहर और फतेहगढ़ साहिब में बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं बाकी जिलों में मौसम सामान्य रहने का अनुमान है।तापमान की बात करें तो लुधियाना में अधिकतम 37.1 डिग्री, मानसा में 36.6 डिग्री और बठिंडा में न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश से तापमान में गिरावट आएगी और उमस से राहत मिलेगी।
नदियों का जलस्तर भी तेजी से घट रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि बूंदाबांदी से वातावरण में ठंडक घुलेगी और आने वाले दिनों में मौसम सुहावना बना रहेगा।
हिमाचल में कई जगह तेज बारिश
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बीती रात जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश में बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है । विभाग के अनुसार, कल से अगले चार दिन तक मानसून कमजोर पड़ने का अनुमान है।
बारिश से हुए नुकसान को देखते हुए धर्मपुर सब-डिवीजन के सभी शिक्षण संस्थानों को आज बंद रखने का आदेश दिया गया है। वहीं, कुल्लू जिले के मनाली और बंजार क्षेत्र में भी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।