ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर रेलवे स्टेशन पर सुबह-सुबह हड़कंप मच गया है। हरिद्वार जाने वाली ट्रेन नंबर 1205 पर भारत विरोधी नारे लिखे मिले। जैसे ही इस बारे में रेलवे पुलिस को पता चला तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे मिटा दिया। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।
लोगों की बढ़ी चिंता, सुरक्षा मुस्तैद
इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों को सुरक्षा की चिंता होने लग गई। पर पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया कि चिंता वाली कोई बात नहीं है। उन्होंने पूरी तरह से ट्रेन का निरीक्षण कर लिया है और नारे को मिटा दिया है। किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए हमेशा मुस्तैद है।
जांच एजेंसियां एक्टिव हुईं
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि इन देश विरोधी नारे लिखने के पीछे क्या मकसद था। इस घटना के बाद रेलवे पुलिस सतर्क हो गई है और हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।