ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर रेलवे स्टेशन पर आज भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहे। इस दौरान पूरा रेलवे स्टेशन छावनी में तब्दील हो गया था। पुलिस ने आने-जाने वाले सभी पैसेंजर्स के बैग की चैकिंग की। इस दौरान संदिग्ध लग रहे लोगों से पूछताछ भी की गई।
रूटीन चैकिंग की गई
जानकारी देते हुए डीएसपी नरेश डोगरा ने बताया कि वह रूटीन चैकिंग के लिए आए हैं और आगे भी शहर में सार्वजनकि जगहों की चैकिंग चलती रहेगी। सिटी पुलिस ने रेलवे पुलिस की मदद के साथ यह चैकिंग अभियान चलाया। यह अभियान लोगों की सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा है। ताकि किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े।
होटलों की भी की गई चैकिंग
उन्होंने आगे बताया कि 150 पुलिसकर्मियों के साथ हमने शहर के 5 जगहों पर चैकिंग की। जम्मू, यूपी समेत दूसरे राज्यों से आ रहे पैसेंजर्स की चैकिंग की जा रही है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के आस-पास वाले होटलों की भी चैकिंग की गई और बिना प्रूफ के रूम देने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की हिदायत भी दी।
बीते दिनों बस स्टैंड की हुई थी चैकिंग
आपको बता दें कि बीते दिनों ही जालंधर के बस स्टैंड की भी चैकिंग की गई थी। इस दौरान सभी बसों को चैक किया गया और वहां पर मौजूद सामान की तलाशी ली गई।