जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के यार्ड में एक मालगाड़ी के डिब्बे पहिए पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर जल्द ही राहत कार्य शुरू करवाया।यार्ड में मालगाड़ी को शंट किया जा रहा था। इस दौरान एक डिब्बे के पहिए पटरी से उतर गए। राहत की बात ये रही कि कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई।
लूज शंट के कारण ये हादसा हुआ है। घटना के दौरान यार्ड मास्टर वी.के चड्ढा के अलावा कैरिज एंड वैगन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर सहित कई रेल कर्मी मौजूद थे। रात करीब 11.30 बजे मालगाड़ी के पहियों को दोबारा पटरी पर लाया गया। हादसे के लिए किस कर्मचारी या अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया गया है।