चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी प्रत्याशी मनोज सोनकर ने अपने प्रत्याशी कुलदीप कुमार को हराकर मेयर पद पर कब्जा कर लिया है। आम आदमी पार्टी ने इस जीत में बीजेपी पर धांधली का आरोप लगाया है। ये मामला अब कोर्ट तक पहुंच गया है। इंडिया अलायंस के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने चुनाव रद्द करने की मांग की है और इसके लिए उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
20 में से 8 वोट अवैध घोषित
याचिका में कहा गया है कि चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव 30 जनवरी को हुए थे। इस दौरान आप-कांग्रेस के 20 में से 8 वोट अवैध घोषित कर दिए गए और बीजेपी प्रत्याशी मनोज सोनकर को विजेता घोषित कर दिया गया। कुलदीप कुमार ने 8 अस्वीकृत वोटों को चुनौती देने और सभी चुनाव सामग्री जब्त करने की अपील की है. इस याचिका पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई होगी।
बैलेट पेपर से छेड़छाड़ के लगे आरोप
इंडिया अलायंस (INDIA Alliance) के उम्मीदवार का कहना है कि चुनाव में धांधली हुई है। याचिका में कहा गया है कि प्रेसिडिंग ऑफिसर अनिल मसीह ने वोटिंग के दौरान बैलेट पेपर से छेड़छाड़ की। जिसके बाद उनके 8 वोट खारिज कर दिए गए। कुलदीप कुमार ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया है।
दोबारा से चुनाव कराने की मांग
याचिका में उन्होंने मांग की है कि चुनाव रद्द करने के साथ-साथ चुनाव से जुड़ी सारी चीजें जब्त की जाए और हाईकोर्ट की ओर से नियुक्त अधिकारी की मौजूदगी में दोबारा चुनाव कराया जाए।