चंडीगढ़ के नामी स्कूल की 50 स्टूडेंट्स की आपत्तिजनक फोटो को AI के माध्यम से बनाया गया, जिसके बाद उन्हें स्नैपचैट की वॉल पर भी अपलोड किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फोटो स्कूल की वेबसाइट से ही डाउनलोड की गई है। पेरेंट्स को मामले की जानकारी मिलते ही उन्होंने SSP चंडीगढ़ को शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर मामला 10 अक्तूबर का बताया जा रहा है।
सीनियर्स का है स्नैपचैट पोर्टल
एक लड़की के पिता छुट्टी के समय उसे लेने स्कूल गए थे। वहां लड़की डरी और सहमी हुई थी। जब पिता ने कारण जानने की कोशिश की तो वह रोने लगी। बार बार पूछे जाने पर उसने बताया कि सीनियर्स का एक स्नैपचैट पोर्टल है। उस पोर्टल पर उसके अलावा कई अन्य लड़कियों की आपत्तिजनक फोटो शेयर की गई है।
स्कूल ने नहीं की सख्त कार्रवाई- परिवार
वहीं परिवार वालों का आरोप है कि स्कूल ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। चंडीगढ़ पुलिस की साइबर सेल ने इस स्नैपचैट आईडी को इंटरनेट से हटा दिया है। स्कूल प्रशासन मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। स्कूल के जिस पोर्टल से फोटो डाउनलोड की गई है। उस पोर्टल पर अभिभावक, स्कूल के स्टूडेंट्स और स्कूल स्टाफ जुड़ा हुआ है। इस वजह से इस तरह की हरकत करने वाला किसी न किसी तरीके से स्कूल से ही जुड़ा हो सकता है।