ख़बरिस्तान नेटवर्क, चंडीगढ़ : इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 में राम दरबार स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री प्लॉट नंबर 786 में बनी है। फैक्ट्री में आग काफी तेजी से फैली है। जिस पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।
फायर ब्रिगेड मौके पर
आग की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 8-10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।
भजन गायक कन्हैया मित्तल के भाई की फैक्ट्री
बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री श्याम जी ट्रेडिंग कंपनी के सुभाष मित्तल की है, जो भजन गायक कन्हैया मित्तल के भाई हैं।
अंदर फर्नीचर होने के कारण आग फैल गई
जानकारी के मुताबिक फर्नीचर फैक्ट्री में आग लग गई. बता दें कि लकड़ी और प्लास्टिक के फर्नीचर का सामान होने के कारण आग तेजी से फैल रही है। इस आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की 8 से 10 गाड़ियां लगी हुई हैं.
फैक्ट्री में फर्नीचर का काम होता है
मिली जानकारी के अनुसार जिस फैक्ट्री में आग लगी है, उसमें फर्नीचर का काम होता है। फैक्ट्री में लकड़ी और प्लास्टिक के फर्नीचर के सामान बनाए जाते हैं। फैक्ट्री में आग तेजी से फैलने का एक बड़ा कारण लकड़ी और प्लास्टिक का सामान भी है।