ख़बरिस्तान नेटवर्क, चंडीगढ़ : आपने अक्सर सुना होगा कि जब किसी को सरकारी नौकरी मिलती है तो उसके चार चांद लग जाते है। एसा ही मामला एक सामने आया है कि जेल में बंद एक शख्स को डाक विभाग में नौकरी मिल गई है। शख्स ने नौकरी ज्वाइन करने के लिए कोर्ट से जमानत मांगी, लेकिन जज ने जमानत अर्जी खारिज कर दी।
आपको बता दें कि चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट में ड्राइवरों की भर्ती के दौरान आरोपी बलिंदर सिंह किसी और की परीक्षा देने आया था। जिसके बाद उसे चंडीगढ़ पुलिस ने कैथल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल करते हुए कहा कि अब उसे डाक विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी मिल गई है।
उनसे कहा गया है कि उन्हें 15 दिनों के अंदर पोस्ट मास्टर जनरल गोवा रीजन, पणजी में ज्वाइन करना होगा। इसलिए उन्हें 20 दिन की जमानत दी जाए। इस पर कोर्ट ने कहा कि उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती। आरोपी ने कोर्ट से कहा कि अगर उसे जमानत नहीं मिली तो उसकी नौकरी खतरे में पड़ जाएगी और उसे बाकी जिंदगी बेरोजगार रहना पड़ेगा।
पुलिस हिरासत में काम पर जा सकते है
इस पर कोर्ट ने कहा कि उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती लेकिन वह पुलिस हिरासत में काम पर जा सकते हैं। इसलिए उसे अपना खर्चा खुद उठाना होगा और ज्वाइनिंग के बाद वापस आना होगा। आरोपी ने भी इस पर सहमति जताई है। बता दें कि आरोपी जुलाई 2023 में सीटीयू में हेवी बस ड्राइवर पद के लिए प्रवीण नाम के व्यक्ति की परीक्षा देने पहुंचा था। जिसमें वह वेरिफिकेशन के दौरान पकड़ा गया।