एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला अमृतसर से बर्मिंघम जा रही एयर इंडिया ड्रीमलाइनर फ्लाइट (AI117) का है, जिसमें लैंडिंग से ठीक पहले तकनीकी समस्या सामने आई। उड़ान के दौरान अचानक विमान का रैम एयर टर्बाइन (RAT) एक्टिव हो गया, जिससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। हालांकि, पायलट और क्रू मेंबर्स की सतर्कता से विमान को सुरक्षित रूप से लैंड करा लिया गया। बाद में जांच में सब कुछ सामान्य पाया गया।
एयर इंडिया ने बताया कि विमान को जांच के लिए ग्राउंडेड किया गया है। इसी कारण बर्मिंघम से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI114 को रद्द कर दिया गया। यात्रियों के लिए एयरलाइन ने वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था की है, ताकि उनकी यात्रा प्रभावित न हो।
क्या है RAT?
RAT (Ram Air Turbine) विमान का एक सेफ्टी सिस्टम होता है, जो किसी बड़ी तकनीकी खराबी जैसे इलेक्ट्रिकल फेलियर, हाइड्रॉलिक सिस्टम फेलियर या इंजन फेल होने पर अपने आप एक्टिव हो जाता है। यह विमान को बिजली और कम्युनिकेशन बनाए रखने में मदद करता है, ताकि विमान सुरक्षित रूप से लैंड किया जा सके।