अमेरिका के अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट में महिला पैसेंजर के सिर में जूं दिखने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। बता दें कि ये फ्लाइट लांस एंजिल्स से न्यूयॉर्क जा रही थी। लेकिन बाद में उसे फीनिक्स के लिए डायवर्ट करना पड़ा। इस जूं को एक सहयात्री ने एक महिला के सिर में रेंगते हुए देखा था। उस विमान में टिकटॉक क्रिएटर एथन जुडेलसन भी शामिल थे।
विमान से भागती दिखी महिला
एथन जुडेलसन ने टिकटॉक पर अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा विमान में मौजूद चालक दल के सदस्यों ने डायवर्जन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, एथन जुडलसन ने कहा हमारी फ्लाइट लॉस एंजिल्स से न्यूयॉर्क जाने वाली थी, लेकिन अचानक फीनिक्स में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। मुझे समझ नहीं आया कि ऐसा क्यों किया गया।
जुडेलसन ने बताया कि उन्होंने चारों ओर देखा, कोई भी घबराया हुआ नहीं था। जैसे ही हम लैंड करते हैं, सामने बैठी महिला उछलकर विमान के सामने की ओर भागी। ऐसा लग रहा था कि वह विमान से सबसे पहले उतरना चाहती थी।
एक जूं की वजह से फ्लाइट हुई 12 घंटे देर
लेकिन स्थिति तब और भी अजीब हो गई जब यात्रियों को बताया गया कि उन्हें 12 घंटे की देरी का सामना करना पड़ेगा। वहीं एयरलाइन ने सभी यात्रियों को होटल के वाउचर दिए। जुडेलसन ने सोचा कि क्या वे अनिश्चित काल के लिए फीनिक्स में फंसे हुए हैं। अमेरिकन एयरलाइंस ने बयान में पुष्टि की कि मेडिकल इमरजेंसी के कारण फ्लाइट को डायवर्ट किया गया था।
बाद में पता चला कि इस इमरजेंसी लैंडिंग का असली कारण जूं था। जुडेलसन ने अन्य यात्रियों को चर्चा करते सुना कि महिला के बालों में जूं देखी गई थी, जिसके कारण लैंडिंग हुई।