जालंधर में शनिवार रात हुए सड़क हादसे में पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी की मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार कल सुबह 11 बजे मॉडल टाउन श्मशानघाट में किया जाएगा। दुख साझा करने के लिए कई राजनीतिक और धार्मिक हस्तिया केपी के घर पहुंच रही हैं। रविवार को डेरा ब्यास के मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों और जसदीप सिंह गिल ने केपी से मुलाकात की और निधन पर दुख सांझा किया।
बेटे को याद कर फूट-फूटकर रो पड़े - केपी
इस दौरान बाबा गुरिंदर सिंह ने मीडिया से दूरी बनाए रखी, जबकि मोहिंदर सिंह केपी बेटे को याद कर फूट-फूटकर रो पड़े। इससे पहले बीबी जागीर कौर और हंसराज हंस सहित कई नेता भी शोक जताने पहुंचे थे। वहीं रविवार सुबह पंजाब सरकार के स्थानीय निकाय मंत्री रवजोत सिंह और एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने भी शोक संवेदनाए प्रकट कीं।
पत्नी के निधन का दर्द अभी कम नहीं हुआ था - कैबिनेट मंत्री
कैबिनेट मंत्री रवजोत सिंह ने कहा कि मोहिंदर केपी की पत्नी के निधन का दर्द अभी कम नहीं हुआ था कि अब बेटे के चले जाने का गहरा सदमा लग गया है। उन्होंने परमात्मा से दिवंगत आत्मा को चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। वहीं एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि रिची केपी उनके पिता का जिगर का टुकड़ा और इकलौता बेटा था। यह किसी भी पिता के लिए असहनीय दुख है। उन्होंने अरदास की कि गुरु साहिब इस परिवार को हिम्मत दें और दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें।