कांग्रेस को पंजाब में एक के बाद एक लगातार झटके लग रहे हैं। अब चर्चा चल रही है कि जालंधर से सांसद रह चुके महिंदर सिंह केपी शिरोमणि अकाली दल में शामिल होने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केपी और अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल के बीच मीटिंग चल रही है।
चरणजीत चन्नी के करीबी हैं केपी
महिंदर सिंह केपी पूर्व सीएम और मौजूदा कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी के काफी करीबी माने जाते हैं। केपी जालंधर के दलित समाज पर काफी मजबूत पकड़ रखते हैं। अगर केपी अकाली दल में शामिल होते हैं तो पार्टी उन्हें टिकट दे सकती है। क्योंकि जालंधर से अकाली दल के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं है जिसे वह मैदान पर उतार पाएं।
आज ही कर सकती है उम्मीदवार का ऐलान
यह भी कहा जा रहा है कि अगर केपी अकाली दल में जाने पर राजी हो जाते हैं तो सुखबीर बादल आज ही जालंधर और होशियारपुर सीट से अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है। क्योंकि पवन कुमार टीनू के आम आदमी पार्टी में जाने के बाद से अकाली दल को दोआबा में कोई बड़ा चेहरा नहीं मिल रहा था।
जालंधर से सांसद रहे चुके हैं केपी
महिंदर सिंह केपी जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर साल 2009 में सांसद बने थे। जिसके बाद कांग्रेस ने केपी को होशियारपुर में 2014 में मैदान में उतारा था। जहां उन्हें हार का सामान करना पड़ा था। उन्हें बीजेपी उम्मीदवार विजय सांपला ने हराया था। केपी 3 बार विधायक और मंत्री भी रह चुके हैं। उन्हें पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष भी बनाया जा चुका है।