SYL मामले पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद पंजाब में सियासत गर्मा गई है। अब इस मामले पर शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल का बयान सामने आया है। सुखबीर बादल ने बयान देते हुए कहा कि चाहें उनकी जान चली जाए पर वह पंजाब का पानी किसी राज्य को नहीं जाने देंगे।
पंजाब में अब सिर्फ 25 फीसदी पानी बचा
SYL पर सुखबीर बादल ने कहा कि कांग्रेस ने पानी छीनकर दूसरे राज्यों को दिया है। कांग्रेस ने पंजाब का आधा पानी छीनकर राजस्थान को दे दिया है और उसमें से बचा 25 फीसदी पानी हरियाणा को दे दिया। जिस कारण अब पंजाब में सिर्फ 25 फीसदी ही पानी बचा है।
भगवंत मान और केजरीवाल को चैलेंज
सुखबीर बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्रकी CM भगवंत मान और केजरीवाल को चैलेंज किया कि चाहे सुप्रीम कोर्ट से जो मर्जी फैसला ले आओ, लेकिन वह पंजाब से एक बूंद भी बाहर नहीं जाने देंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग अपना पानी बचाने के लिए एकजुट हैं और मुख्यमंत्री भगवंत मान को सबक जरूर सिखाएंगे।