ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में लगातार हो रही बारिश से हालात बेहद खराब होने लग गए है। कई शहरों में इमारतें गिरने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं जालंधर के सर्किट हाउस मे इमारत की सिलिंग टूटकर गिर गई और छतों से पानी भी रिस रहा है।
इसकी वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि छतों से पानी गिरने से रोकने के लिए फर्श पर बाल्टी रखी हुई है। दूसरी ओर सिलिंग फर्श पर गिर गई है।
गनीमत यह रही कि घटना के दौरान कमरे में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना से पहले आज सुबह बस्तीयाद इलाके में 3 मंजिला इमारत गिरने की घटना सामने आई थी। घटना के दौरान परिवार के दोनों सदस्य दूध लेने के लिए गए हुए थे। जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया।