ख़बरिस्तान नेटवर्क : फरार चल रहे आम आदमी पार्टी के पटियाला से विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी की है। जिसमें उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर मैं भागता न तो पुलिस ने मेरा एनकाउंटर कर देना था। मुझे किसी ने इसकी जानकारी दी है।
विधायक पाठनमाजरा पर है रेप का केस
हरमीत सिंह पठानमाजरा की पटियाला की सन्नौर सीट से विधायक हैं और उन पर रेप केस का मामला दर्ज है। उनकी दूसरी पत्नी गुरप्रीत कौर ने उन पर पहली शादी छिपाने साथ ही मारपीट का आरोप लगाया था। इसके अलावा एक कथित अश्लील वीडियो के वायरल होने के बाद भी वे सुर्खियों में रहे थे।
उन्होंने फेसबुक लाइव होकर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब पुलिस ने उनकी पूर्व पत्नी से जुड़े पुराने केस के मामले में उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। यह सब राजनीतिक साजिश के तहत किया जा रहा है। मंगलवार को इसी मामले में पुलिस उन्हें हिरासत करके अपने साथ लेकर जा रही थी।
पुलिस पर फायरिंग करने के आरोप
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद थाने ले जाते समय पठानमाजरा और उनके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग की। विधायक पठानमाजरा अपने साथी के साथ फॉर्च्यूनर कार में फरार हुए। जाते-जाते उन्होंने एक पुलिसकर्मी को भी कुचल दिया।
हाल ही में की थी सरकार की आलोचना
उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ बोलने पर मेरे खिलाफ कार्रवाई की गई है। हाल ही में विधायक पठानमाजरा ने बाढ़ के लिए कोई खास इंतजाम न करने का बयान दिया था। जिसके बाद आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा के बगावत के बाद सरकार ने गनमैन भी वापस ले लिए थे।