पंजाब में अकाली दल के पूर्व नेता बिक्रम मजीठिया आज फिर पटियाला एसआईटी के सामने पेश होंगे। नई एसआईटी बनने के बाद मजीठिया की ये पहली पेशी है। अब वह डीआईजी HS भुल्लर के सामने पेश होंगे। एडीजीपी मुखविंदर सिंह छीन्ना के रिटायर होने के बाद सरकार ने एसआईटी का पुनर्गठन किया था।
डीआईजी भुल्लर के अलावा SIT में पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा और धुरी के एसपी योगेश शर्मा को मेंबर शामिल किया गया है। इससे पहले मजीठिया को 27 दिसंबर को बुलाया गया था, लेकिन कम डॉक्यूमेंट होने का हवाला देते हुए वे पेश नहीं हुए थे। जिसके बाद पुरानी SIT ने उनके बयान दर्ज करने के लिए 30 दिसंबर को दोबारा बुला लिया था और उनसे तकरीबन साढ़े 4 घंटे पूछताछ हुई थी।
2021 में दर्ज की गई थी एफआईआर
बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ चरणजीत सिंह चन्नी के कार्यकाल में 20 दिसंबर 2021 में एनडीपीएस एक्ट में मोहाली में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव लड़ने तक मजीठिया की गिरफ्तारी पर रोक लगा उन्हें बड़ी राहत दी थी। मतदान के बाद 24 फरवरी को मजीठिया ने मोहाली की अदालत में सरेंडर किया था।