पटियाला में अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया को एसआईटी ने आज तलब किया है। ड्रग केस में मजीठिया से पूछताछ की जाएगी। 11 दिसंबर को SIT ने पेश होने का समन भेजा था।
मजीठिया की पेशी के दौरान पटियाला में बड़े स्तर पर शक्ति प्रदर्शन की भी तैयारी चल रही है। मजीठिया ने इस समन को मुख्यमंत्री भगवंत मान का लव लैटर करार दिया है।
मजीठिया का कहना है कि जिस तरह से वो लगातार सीएम भगवंत मान और उनकी सरकार के कामकाज को लेकर खुलासे कर रहे हैं इस वजह से बदले की राजनीति के तहत उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ चरणजीत सिंह चन्नी सरकार के कार्यकाल में 20 दिसंबर, 2021 में एनडीपीएस एक्ट में मोहाली में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा चुनाव लड़ने तक मजीठिया की गिरफ्तारी पर रोक लगा उन्हें बड़ी राहत दी थी। वोटिंग के बाद 24 फरवरी को मजीठिया ने मोहाली की अदालत में आत्मसमर्पण किया था।