पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने प्रोफेसर सुरजीत सिंह की पिटाई के मामले में 12 स्टूडेंट्स को सस्पेंड कर दिया है। यूनिवर्सिटी ने सख्त कार्रवाई करते हुए इन सभी स्टूडेंट्स के कैंपस में प्रवेश पर रोक लगा दी है। केवल परीक्षा देने के लिए स्टूडेंट यूनिवर्सिटी आ सकेंगे।
चार स्टूडेंट समिति के सामने उपस्थित हुए और अपनी दलीलें रखीं और 8 स्टूडेंट समिति के सामने उपस्थित नहीं हुए, जिसके बाद समिति ने उन 8 स्टूडेंट्स की पहचान कर कार्रवाई की है।
सितंबर 13 को यूनिवर्सिटी की एक स्टूडेंट की बठिंडा स्थित उसके घर पर बीमारी के कारण मौत हो गई थी। इसके बाद प्रोफेसर पर स्टूडेंट् के साथ दुर्व्यवहार करने और उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया। जिसके बाद स्टूडेंट्स की भीड़ ने उक्त प्रोफेसर की पिटाई कर दी।
हालांकि इस कारण उन्हें निलंबित भी कर दिया गया। वहीं इसके बाद प्रोफेसर पर हमला करने वाले स्टूडेंट्स के खिलाफ अनुशासन-संबंधी कार्रवाई की मांग की गई।