लुधियाना में 13 लाख 70 हजार रुपए की नकली भारतीय करंसी के साथ दो लोगों को गरिफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी नकली करंसी की सप्लाई करने के लिए जा रहे थे। दिल्ली-अमृतसर जीटी रोड पर जब नाकाबंदी कर चेकिंग की गई तो एक के पास से 9 लाख 50 हजार रुपए व दूसरे के पास से 4 लाख 20 हजार रुपए की नकली करंसी बरामद की।
आरोपियों की पहचान गुरदीप सिंह पटियाला और मनिंदरपाल सिंह, अमृतसर के रूप में हुई है। दोराहा पुलिस को खन्ना साइड से लुधियाना की तरफ जा रही वरना कार को रोक कर चेक किया।
प्रिंटर व मशीन भी पकड़ी
आपको बता दें कि गुरदीप सिंह की पहचान पर 4 लाख 20 हजार रुपए की नकली करंसी के अलावा एक प्रिंटर और नकली नोट बनाने वाली मशीन बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी गुरदीप सिंह पर नकली नोट बनाने के आरोप में थाना घग्गा, सदर थाना और शहरी थाना पटियाला में तीन मामले दर्ज हैं। उनकी जांच की जा रही है।
पुलिस अनुसार इन लोगों ने करीब डेढ़ लाख रुपए की करंसी मार्केट में चलाई है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है कि इन्होंने नोट कहां चलाए है और इनके साथ इस मामले में कौन कौन शामिल है।