पटियाला में अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया एसआईटी के सामने पेश होने पहुंचे। ड्रग केस में मजीठिया से पूछताछ की जाएगी। बता दें कि 11 दिसंबर को SIT ने पेश होने का समन भेजा था। पटियाला में मीडिया को संबोधन करते हुए उन्होंने कहा मैं केजरीवाल की तरह समन जारी होने पर भागता नहीं हूं। उन्होंने कहा कि में कानून का सम्मान करता हूं। राजनीतिक कारणों से मामला दर्ज किया गया है। मजीठिया ने कहा SIT आजाद तौर पर काम नहीं कर रही।
मजीठिया ने कहा मुझे कोई गिरफ्तारी का डर नहीं है। सीएम के दबाव में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने सीएम मान को खुली चुनौती दी है। कोई सबूत हैं तो कोर्ट में करो पेश।
मुख्यमंत्री का लव लैटर करार दिया
मजीठिया की पेशी के दौरान पटियाला में बड़े स्तर पर शक्ति प्रदर्शन भी चल रहा है। मजीठिया ने इस समन को मुख्यमंत्री भगवंत मान का लव लैटर करार दिया है।
मजीठिया का कहना है कि जिस तरह से वो लगातार सीएम भगवंत मान और उनकी सरकार के कामकाज को लेकर खुलासे कर रहे हैं इस वजह से बदले की राजनीति के तहत उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ चरणजीत सिंह चन्नी सरकार के कार्यकाल में 20 दिसंबर, 2021 में एनडीपीएस एक्ट में मोहाली में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा चुनाव लड़ने तक मजीठिया की गिरफ्तारी पर रोक लगा उन्हें बड़ी राहत दी थी। वोटिंग के बाद 24 फरवरी को मजीठिया ने मोहाली की अदालत में आत्मसमर्पण किया था।