शिरोमणि अकाली दल के नेता परमबंस सिंह बंटी रोमाणा को बीती रात ड्यूटी मेजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। कोर्ट में पुलिस ने 3 दिन का रिमांड मांगा। कोर्ट ने पुलिस की मांग को खारिज कर दिया और बंटी रोमाणा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बंटी रोमाणा को फिलहाल रोपड़ जेल भेजा गया है।
रोमाणा ने CM भगवंत मान पर किया था ट्वीट
आपको बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के नेता परमबंस बंटी रोमाणा को चंडीगढ़ की साइबर सेल ने उनके वायरल ट्वीट को लेकर गिरफ्तार किया है। जिसमें उन्होंने लिखा था कि तेरी केजरीवाल नाल यारी ओए, ताहियों मत गई मारी ओए। इसमें उन्होंने कंवर ग्रेवाल के स्टेज शो की डाक्टेड क्लिप शेयर की थी।
कंवर ग्रेवाल बता चुके हैं फेक
कंवर ग्रेवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें मेरे एक प्रोग्राम की फुटेज लेकर जिस पर मैं गा रहा हूं। उस पर किसी ने आवाज लगाकर मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेकर कुछ अपमानजक बातें कही हैं। यह वीडियो फेक है।
मोहाली SSP ऑफिस पहुंचे सुखबीर
शिरोमणि अकाल दल के नेता परमबंस सिंह बंटी रोमाना की गिरफ्तारी के बाद पार्टी अध्यक्ष सुखबीर बादल मोहाली एसएसपी के ऑफिस पहुंच गए थे। ऑफिस पहुंचते उन्होंने पुलिस से सवाल जवाब करना शुरू कर दिया था। वहीं अकाली नेताओं ने ऑफिस में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था।
सुखबीर बादल ने SSP डॉ. संदीप गर्ग से फोन पर बात की थी। उन्होंने कहा कि बंटी रोमाणा को इस तरह से गिरफ्तार करना गलत है। पुलिस को सबसे पहले इस मामले की जांच करनी थी। आखिर कंवर ग्रेवाल की वीडियो के साथ छेड़छाड़ किसने की थी।
पूरी पार्टी रोमाणा के साथ खड़ी
सुखबीर बादल ने कहा था कि आम आदमी पार्टी विपक्ष की आवाज को दबाना और पंजाबियों का ध्यान वास्तविक मुद्दों से हटाना चाहती है। भगवंत मान ऐसा करके अपनी विफलताओं को छिपाना चाहते हैं लेकिन अकाली दल ऐसी कायरतापूर्ण हरकतों से डरने वाला नहीं है। पूरी पार्टी बंटी रोमाणा के साथ खड़ी है। अकाली दल यह सुनिश्चित बनाएगा कि आम आदमी पार्टी किसी तरह की अराजकता न फैला पाए।
2022 में फरीदकोट से लड़ चुके चुनाव
48 साल के परमबंस सिंह बंटी रोमाणा अकाली दल के वरिष्ठ नेता हैं। वर्ष 2022 में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में उन्होंने फरीदकोट सीट से अकाली दल के टिकट पर चुनाव भी लड़ा लेकिन आम आदमी पार्टी (AAP) कैंडिडेट गुरदित्त सिंह सेखों के हाथों हार गए।