जालंधर में पिछले एक महीने से हड़ताल पर बैठे डीसी वर्कर्स से पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू उनकी समस्याएं सुनने पहुंचे। यूनियन के सदस्यों की वजह से आम जनता काफी परेशान है। जरुरी काम ना होने के कारण लोगों का आम आदमी पार्टी के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है। पवन कुमार टीनू ने कहा कि पंजाब सरकार लोगों के वादे पूरी नहीं कर रही।
पवन कुमार ने कहा कि वर्कर्स की मांगों को सुनना सरकार का काम है। वर्कर्स की सुनवाई नहीं हो रही है। जिससे आम जनता परेशान भी है और इस परेशानी का कारण आप पार्टी है।
सरकार लोगों का वादा पूरी नहीं कर रही
टीनू ने कहा कि पंजाब सरकार लगातार वादे करती और उद्घाटन करती जा रही है। लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं हो रहा है। आप सरकार ने जो नौकरियां मुलाजिमों को दी हैं। उसमें ज्यादातर नौकरियां तरस के आधार पर ही दी गई हैं। इसी के साथ 43 सेवाएं जो मुख्यमंत्री शुरु करने की बात कर रहे हैं। उसमें से कोई भी सेवा शुरु नहीं होगी। बस ऐलान ही किया जाता है। अगर कोई सेवा शुरु भी हो जाए तो लोग परेशान ही होते हैं।
कई जरूरी काम रुके
टीनू ने कहा कि अकाली दल हमेशा ही मजदूरों और वर्कर्स के हक में खड़ा है। अगर जरुरत होगी तो अकाली दल वर्कर्स के साथ बैठकर आप सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। लेकिन अभी हालात ये हैं कि डीसी ऑफिस में कोई काम नहीं हो रहा और लोग परेशान हो रहे हैं। किसी ने विदेश जाना है और डॉक्यूमेंट्स तैयार नहीं हुए। जमीन के कागजात तैयार करवाने हैं और अन्य कई ऐसे जरुरी काम हैं। जो इस समय रुके हुए हैं। आप सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द डीसी वर्कर्स की मांगों को माने ताकि आम पब्लिक न परेशान हो सके।