ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : शहर के प्रमुख मुद्दों को लेकर लोकल बॉडी मंत्री बलकार सिंह ने निगम अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान सफाई कर्मचारी यूनियन के सदस्यों की समस्याओं को लेकर बात की गई। मंत्री बलकार सिंह ने कहा बरसात के दिनों में शहर की सड़कों पर जल भराव हो रहा है और टूटी हुई सड़के लोगों को काफी परेशान कर रही है, इसका हल निकालने के लिए लोकल बॉडी मंत्री बलकार सिंह ने निगम अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि जितनी जल्दी हो सके इसको ठीक करवाया जाए। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'साडी सरकार फीते कट्टन वाली सरकार नही, लोका दे कम करन वाली है'
वहीं चोगिट्टी और गुरु नानक पुरा के पास बने कूड़े के डंपो को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा। वहां के हालात क्या है। इसका जायजा लेने के लिए खुद लोकल बॉडी मंत्री बलकार सिंह मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने निगम अधिकारियों से डंप को दूसरी जगह शिफ्ट करने की भी बात की। उन्होंने ने कहा की फीते कट्टन वाली सरकार नही, लोका दे कम करन वाली है।
सफाई कर्मचारियों को हिदायत शहर को साफ रखने में सहयोग करें
शहर में कूड़े और गंदगी के हालातों को लेकर लोकल बड़ी मंत्री बलकार सिंह ने कहा कि यह उनका अपना शहर है। वैसे तो पूरे पंजाब में ही सीवरेज समस्या और गंदगी के हालातों को सुधारने पर तेजी से काम किया जा रहा है, जहां कहीं भी लोगों को दिक्कत परेशानी आती है तो तुरंत निगम अधिकारियों को जानकारी दें। क्योंकि उन्होंने आदेश दे दिए हैं कि जहां भी गंदगी फैल रही है उसे तुरंत ठीक किया जा सके।
सभी कूड़े के डंप खत्म किए जाएंगे
मंत्री ने कहा कि शहर में जहां-जहां भी अवैध रूप से कूड़े के डंप बने हुए हैं उन्हें तुरंत ही हटाया जा रहा है सबसे पहले चुगिट्टी के डंपों को हटाने का काम किया जाएगा। उन्होंने मौके पर पहुंचकर देखा कि किस तरह से कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और लोग परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा किसी तरह से भी लोगों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उनके समस्याओं को पहल के आधार पर हल किया जाएगा।
दकोहा फाटक के सामने तैयार हो रहे हाईवे को करवाया जाएगा पूरा
बलकार सिंह ने कहा कि इस समय PAPआर ओ बी लेकर शहर में भी चर्चाएं चल रही हैं नेशनल हाईवे के साथ मीटिंग करके इस प्रोजेक्ट को भी जल्द शुरू करवाया जाएगा लेकिन उससे पहले दकोहा फाटक के सामने तैयार हो रहे हाईवे का काम जल्द पूरा करवाया जाएगा क्योंकि सारा दिन लोगों को ट्रैफिक की समस्या से जूझना पड़ रहा है।