शिरोमणी अकाली दल के नेता अनवर मसीह के घर से स्पेशल टास्क फोर्स ने 193 किलो हेरोइन बरामद की थी। इसी मामले में गुजरात पुलिस शनिवार(3 दिसंबर) को आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच पंजाब लेकर आई। बता दें कि इस मामले की जांच एनआईए और पंजाब पुलिस भी कर रही है। जस्टिस दरबारी लाल की अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद अगली तारीख 25 दिसंबर तय की है।
बता दें कि गुजरात पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी अकाली नेता अनवर मसीह, सुखबीर सिंह उर्फ हैप्पी, मनवर मसीह, रजक, सुनील, साहिल, इंद्रेश, अफगानी नागरिक अरमान बशरमल, मंजीत सिंह, तमन्ना गुप्ता, मेजर सिंह, सुखविंदर वह सिंह के साथ पहुंची थी।
व्यक्ति को अफगानिस्तान से बुलाया था
आपको बता दें कि 30 जनवरी 2020 को स्पेशल टास्क फोर्स के डीएसपी वविंदर महाजन ने आकाश एवेन्यू स्थित अकाली नेता अनवर मसीह के घर से हेरोइन बनाने की फैक्ट्री पकड़ी थी। मामले में आरोपियों ने विशेष तौर पर अफगानिस्तान से अरमान बशरमल को बुलाया था जो हेरोइन बनाने की तकनीक जानता था। जांच के दौरान पुलिस को केमिकल के ड्रम, 193 किलो हेरोइन, भारी मात्रा में नशीला पाउडर बरामद हुआ।
पाकिस्तान के रास्ते भारत आती थी
जब एसटीएफ को पता चला कि हेरोइन की खेप पाकिस्तान के कराची से समुद्र के रास्ते गुजरात के कच्छ इलाके में पहुंची है। इसे दो भागों में पंजाब रोड से लाया गया। बाद में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले की जांच शुरू की। बता दें कि सभी आरोपी 7 नवंबर 2022 से गुजरात जेल में बंद हैं।