पंजाब में सुबह से ही मौसम सुहावना हुआ है। सुबह से ही कई जिलों में बादल छाए हुए है। वही मौसम विभाग के अनुसार आज कुछ जिलों पठानकोट, रूपनगर और मोहाली में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि होशियारपुर में आज सुबह तेज बारिश हो रही है , जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली।
17 और 18 सितंबर को होगी बारिश '
फिलहाल मौसम विभाग ने किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है, लेकिन किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपने कृषि कार्य मौसम को ध्यान में रखकर करें और बारिश वाले क्षेत्रों में खड़ी फसलों की देखभाल करें। विभाग ने 17 और 18 सितंबर को भी पंजाब के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है।
भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
वही हिमाचल में मौसम विभाग ने आज से अगले 4 दिन तक मानसून कमजोर पड़ने का पूर्वानुमान लगाया था। लेकिन आज 5 जिले कांगड़ा, मंडी, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर में दोपहर 12 बजे तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है।
इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश के बाद फ्लैश फ्लड, जल भराव और लैंडस्लाइड की घटनाएं देखने को मिल सकती है। शिमला, सोलन, कुल्लू, चंबा व सिरमौर जिला में भी हल्की बारिश हो सकती है।