पंजाब एक बार फिर मौसम बदल गया है। तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया है। कई जगहों पर ओले भी गिरे हैं। मौसम विभाग की तरफ से राज्य के सभी जिलों में येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी है। वहीं जालंधर में रात को आंधी तूफान देखने को मिला। तेज हवाओं के साथ बादल गरजे और बाद में बारिश हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक, ओले गिरने, बिजली चमकने व 50 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं, आंधी व तूफान चलने की संभावना है। ऐसे में राज्य के शहरों में न्यूनतम तापमान बदलने के आसार हैं। मौसम विभाग की तरफ से लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है।
30 से 40 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
सुनाम, संगरूर, बरनाला, तपा, धूरी, मालरेकोटला, अबोहर, मलोट, बठिंडा, गिदड़बाहा, रामपुरा फूल, जैतो, श्री मुक्तसर साहिब, बाघापुराना, फरीदकोट, मोगा, शाहकोट, सुल्तानपुर लोधी, निहालसिंह वाला, रायकोट, जगराओ, लुधियाना, पश्चमी, फिल्लौर, नकोदर, फगवाड़ा, जालंधर-1, कपूरथला, जालंधर-2, बाबा बकाला, बटाला, भुलत्थ, दसूआ, मुकेरिया, गुरदासपुर, पठानकोट में गरज, आसानी बिजली, तेज हवाएं 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी।