पंजाब में अगले 5 दिनों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश के आसार है। यह बारिश 25 अगस्त हो सकती है। इस दौरान कई इलाकों में हल्की-हल्की बूंदाबंदी होती रहेगी।
जालंधर समेत इन जिलों में बारिश की संभावना
पंजाब में जिलों जालंधर, पठानकोट, होशियारपुर, गुरदासपुर, नवांशहर व रूपनगर, अमृतसर, कपूरथला, एसएएस नगर व फतेहगढ़ साहिब में अच्छी बारिश के आसार हैं। वहीं राज्य के बाकी हिस्सों में बादल जाए रहेंगे।
इस बार मानसून रहा सुस्त
पंजाब में इस बार उतनी बारिश नहीं हुई जिसकी उम्मीद की जा रही थी। पूरे देश में सर्वाधिक कम बारिश इस बार पंजाब में ही दर्ज की गई है। जून से लेकर अगस्त तक राज्य में सिर्फ 35 फीसदी ही बारिश हुई है।
सितंबर महीने में हट जाएगा मानसून
मौसम विभाग सितंबर को भी मानसून सीजन में गिरता है क्योंकि आम तौर पर सितंबर में भी मानसून की अच्छी बारिश होती रही है। इस बार सितंबर के पहले पखवाड़े में ही इस बार शहर के आसमान से मानसून के बादल छट जाएंगे।