दिल्ली हाईकोर्ट में शुक्रवार को ईमेल के ज़रिए कोर्ट परिसर में बम रखने की धमकी मिली। इस धमकी भरे ईमेल के बाद अचानक अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं और पूरे परिसर को तुरंत खाली करा दिया गया। पुलिस व बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुच गए और जाच शुरू कर दी गई है। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।
तीन बम रखे जाने की कही बात
धमकी देने वाले शख्स ने कोर्ट परिसर में तीन बम रखे जाने की बात कही है। हालांकि पुलिस की अभी तक की जांच में कोर्ट परिसर से किसी तरह का कोई बम नहीं मिला है। पुलिस पूरे परिसर की अभी भी जांच कर रही है।