देश में लगातार एयरलाइंस को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। आज एक बार फिर 20 से ज्यादा फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इंडिगो, विस्तारा और एयर इंडिया की छह-छह विमान शामिल हैं।
शनिवार के बाद रविवार को भी 20 से ज्यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
सिंगापुर से पुणे आ रही फ्लाइट को मिली धमकी
जानकारी के मुताबिक, रविवार को विस्तारा एयरलाइन की सिंगापुर से पुणे आ रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। विमान को बम की धमकी मिलने के बाद उसकी पुणे एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इसके अलावा रविवार को ही अकासा एयर की लखनऊ से मुंबई जाने वाले विमान में बम होने की खबर मिली। इसके बाद इस विमान की भी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
हफ्तेभर में 200 करोड़ का नुकसान
बता दें कि ऐसे में जब फ्लाइट मिलने की सूचना पर निर्धारित एयरपोर्ट के बजाय पास के एयरपोर्ट पर उतारा जाता है। इससे ईंधन की खपत तो ज्यादा होती ही है फ्लाइट की जांच करने, यात्रियों को होटलो में ठहराने और उन्हें मंजिल तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था करती होती है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस सब में करीब 3 करोड़ रुपए तक खर्च हो जाते हैं।
इस हफ्ते 70 से ज्यादा फ्लाइट्स को मिल चुकी धमकी
इस हफ्ते विस्तारा, एअर इंडिया, इंडिगो, अकासा, स्पाइसजेट, स्टार एयर और अलायंस एयर की 70 से ज्यादा घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को धमकी मिल चुकी है।
मुंबई पुलिस ने एक को किया अरेस्ट
मुंबई पुलिस ने एक को अरेस्ट किया मुंबई की पुलिस ने फ्लाइट में बम रखने की झूठी खबर फैलाने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। इन्होंने 14 अक्टूबर को इंडिगो फ्लाइट में बम रखे होने की धमकी दी थी।
जानें कब कब मिली धमकी
- 9 अक्टूबर: विस्तार की लंदन-दिल्ली फ्लाइट धमकी वाला टिश्यू पेपर
- 15 अक्टूबर: एक शख्स ने धमकी भेजी थी, सभी झूठी निकलीं
- 16 अक्टूबर: इंडियन एयरलाइंस की 7 फ्लाइट्स में बम की धमकी
- 17 अक्टूबर: फ्रेंकफर्ट-मुंबई विस्तारा फ्लाइट में बम की धमकी
- नाबालिग ने दी फ्लाइट्स में बम-ब्लास्ट की धमकी, 'X' पर लिखा-विमान में 6 किलो RDX-6 आतंकी