एक बार फिर से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मुंबई डोमेस्टिक एयरपोर्ट (T1) पर CISF कंट्रोल रूम को बुधवार दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति से बम की धमकी वाला कॉल आया है। कॉल करने वाले ने आरोप लगाया कि मोहम्मद नाम का एक व्यक्ति विस्फोटक लेकर मुंबई से अजरबैजान जा रहा है।
धमकी के बाद एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी किया गया। सर्च ऑपरेशन जारी है। हालांकि अभी तक कुछ नहीं मिल है। फोन करने वाले शख्स ने दावा किया कि मोहम्मद नाम का शख्स अजरबैजान जा रहा है, उसके पास बम है।
वहीं रायपुर एयरपोर्ट पर नागपुर से कलकत्ता जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की जानकारी मिली । जिसके बाद विमान की तत्काल रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई । यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर विमान को तुरंत खाली कराया गया। इस घटना की जानकरी मिलने के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहीं, बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया ।
सभी यात्री हैं सुरक्षित
इस घटना के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए उड़ानें प्रभावित रहीं। वहीं, फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। यह फ्लाइट नागपुर से कोलकाता जा रही थी। बम की सूचना के बाद फ्लाइट का रूट डायवर्ट कर रायपुर में इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हालांकि जांच में कुछ नहीं मिला ।
500 से ज्यादा फ्लाइट्स को मिली धमकियां
देश में पिछले कुछ दिनों से 500 से ज्यादा फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। इसमें डोमेस्टिक और इंटरेशनल फ्लाइट्स भी शामिल हैं। जब इन सभी धमकियों की जांच की गई तो यह सभी झूठी निकलीं। पर इन धमकियों के कारण एविएशन कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
700 करोड़ से ज्यादा का हुआ नुकसान
धमकियों से 700 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो गया है। क्योंकि जब फ्लाइट को बम से उड़ाने की जानकारी मिलती है तो निर्धारित एयरपोर्ट के बजाय पास के एयरपोर्ट पर उतारा जाता है। इससे ईंधन की खपत तो ज्यादा होती ही है फ्लाइट की जांच करने, यात्रियों को होटलो में ठहराने और उन्हें मंजिल तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था करती होती है। इस सब में करीब 3 से 4 करोड़ रुपए तक खर्च हो जाते हैं। जिसके कारण एविएशन सेक्टर को 700 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।
DGCA प्रमुख को हटा चुकी है केंद्र
लगातार फ्लाइट्स को मिल रही धमकी के बीच केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) प्रमुख विक्रम देव दत्त को पद से हटा दिया है। यह फैसला लगातार फ्लाइट्स को मिल रही धमकियों के कारण लिया गया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एडवाइजरी जारी
वहीं केंद्र सरकार ने इन धमकियों पर सख्त रवैया अपनाया है। आईटी मिनिस्ट्री ने 26 अक्टूबर को एडवाइजरी जारी कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से कहा कि अगर वे ऐसी झूठी सूचनाओं को फौरन नहीं हटाते हैं तो उन्हें आईटी एक्ट के तहत मिलने वाली इम्युनिटी रद्द कर दी जाएगी। मंत्रालय ने कहा कि ऐसी सूचनाओं को तुरंत हटाकर इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को भी देनी होगी।