मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशल एयरपोर्ट पर बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई। जिसमें दो प्लेन एक ही रनवे पर दौड़ रहे हैं। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। जिसमें जहां एक प्लेन रनवे से टेकऑफ कर रहा है तो दूसरा प्लेन भी उसके पीछे तेजी से चलते उड़ान भरने वाला है। यह घटना सुबह 9 बजे की बताई जा रही है।
DGCA ने एटीसी अधिकारियों पर की कार्रवाई
जैसे ही इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो डीजीसीए के अधिकारी एक्शन में आए। उन्होंने इस मामले में एटीसी कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए हटा दिया गया है। डीजीसीए ने कहा कि मुंबई एयरपोर्ट पर घटना में शामिल एटीसी कर्मचारियों को हटा दिया है। जहां इंडिगो की एक उड़ान रनवे 27 पर उतरी थी, जबकि एयर इंडिया की एक उड़ान अभी भी उड़ान भरने की वाली थी।
जांच कमेटी का किया गया गठन
डीजीसीए अधिकारी ने आगे बताया कि यह बहुत बड़ी गलती है और इससे काफी बड़ा हादसा भी हो सकता था। इस मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। वहीं ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों, उसके लिए भी कई नियम लागू किए जा रहे हैं।