चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुंबई एयरपोर्ट से 19 करोड़ 15 लाख तो वहीं चेन्नई से 8.5 करोड़ रुपए का 12.6 किलोग्राम सोना जब्त किया है। एक ट्रांजिट यात्री के जरिए तस्करों के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। सोना पैंट की जेब और जूते और अंडरगारमेंट में छिपाकर लाया गया था।
2 लोगों को किया गया गिरफ्तार
वहीं दूसरी तरफ मुंबई एयरपोर्ट पर सोने से करीब 19 करोड़ 15 लाख रुपए सोना बरामद किया गया। कार्रवाई करते हुए नैरोबी से आ रहे 2 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों अंडरगारमेंट और बैगेज में सोना छिपाकर लाए थे।
बता दें कि मामले की जांच करते हुए पुलिस ने श्रीलंकाई यात्री और इंडिगो एयरलाइंस के साथ काम करने वाले एयरपोर्ट के ग्राउंड स्टाफ को गिरफ्तार किया है। वहीं सोने की कीमत 19 करोड़ रुपए की बताई जा रही है। चैन्नई एयरपोर्ट से मिले सोने की कीमत 8.04 करोड़ रुपए आंकी गई। अधिकारियों ने बताया कि मोहम्मद बरकतुल्लाह कोलंबो जाने वाले यात्रियों से ये थैलियां एकत्र कर रहा था। मामले की आगे जांच जारी है।