अमृतसर से लखनऊ जा रही इंडिगो की फ्लाइट में 37 हजार फीट की ऊंचाई पर अचानक जोरदार एयरटर्बुलेंस आ गया। जिस कारण प्लेन को 3 बार गोते खाने पड़े, जिससे प्लेन में बैठे पैसेंजर्स डर गए। टर्बुलेंस इतना तेज था कि कई लगेज बॉक्स के दरवाजे खुल गए और सामान बाहर आने लगा।
पैसेंजर्स चिल्लाएं, महिलाएं रोने लगीं
पैसेंजर्स इस टर्बुलेंस से कितना डर गए थे इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टर्बुलेंस के दौरान पैसेंजर्स ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। वहीं महिलाओं ने रोना शुरू कर दिया। इस दौरान क्रू मेंबर्स ने समझाने की कोशिश और सबको शांत रहने के लिए कहा।
3 बार लगे फ्लाइट के गोते
फ्लाइट में सफर कर रहे रिटायर्ड रेलवे अधिकारी ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि वह पत्नी के साथ लखनऊ जा रहे थे। जब फ्लाइट आसमान में थी तो अचानक एकदम से नीचे आ गई और फिर इसे ऊपर ले जाया गया। ऐसा सिर्फ एक बार नहीं बल्कि तीन बार हुआ। जिससे पैसेंजर्स में डर का माहौल पैदा हो गया और महिलाओं ने रोना शुरू कर दिया।
लैंड होने के बाद लोगों ने ली चैन की सांस
जब फ्लाइट लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड हुई तब जाकर प्लेन में बैठे पैसेंजर्स ने राहत की सांस ली। इस घटना के दौरान कई पैसेंजर्स को चोटें भी आई हैं। पैसेंजर फ्लाइट में आए एयरटर्बुलेंस को भुलाने की कोशिश कर रहे हैं।