ख़बरिस्तान नेटवर्क : एक बार फिर इंडिगो एयरलाइन सुर्खियों में आ गई है। क्योंकि बीते दिनों इंडिगो की फ्लाइट ने दिल्ली से रांची के लिए उड़ान भरी थी। पर फ्लाइट में बैठे पैसेंजर्स को कहां मालूम था कि वह जिस फ्लाइट में बैठे हैं यह उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल सफर में से एक होगा। क्योंकि 40 हजार फीट की ऊंचाई पर टर्बुलेंस आ गया जिस वजह से आधे घंटे तक पैसेंजर्स की डर गए।
फ्लाइट में बैठे पैसेंजर्स घबराए
जैसे ही फ्लाइट 40 हजार फीट की ऊंचाई पर लड़खड़ाने लगा तो पैसेंजर्स घबरा गए। फ्लाइट में बैठे सभी की सांसे फूल गई और उन्हें यह अपनी जिंदगी की आखिरी फ्लाइट लगने लगी। पूरी फ्लाइट में लोगों की चीख-पुकार मच गई यहां तक की फ्लाइट के क्रू मेंबर्स भी इस दौरान स्थिति को देखकर घबरा गए।
हालांकि क्रू मेंबर्स ने पैसेंजर्स को हिम्मत दी और कहा कि बाहर मौसम खराब होने के कारण ऐसा हो रहा है। पर बावजूद इसके लोगों को डर लग रहा था। बार-बार समझाने के बाद भी पैसेंजर्स चीख-पुकार मचा रहे थे। पर जब फ्लाइट सुरक्षित लैंड हुई तब जाकर पैसेंजर्स ने राहत की सांस ली और भगवान का शुक्रिया किया।
फ्लाइट के वो 30 मिनट कभी नहीं भूलूंगा
फ्लाइट से उतरने के बाद पैसेंजर्स ने कहा कि यह उनकी जिंदगी की सबसे डरावनी उड़ान में से एक थी। क्योंकि फ्लाइट में ऐसा कोई शख्स नहीं था जो उस समय डरा न हो। फ्लाइट के वो 30 मिनट हम अपनी जिंदगी में कभी नहीं भूलेंगे। ऐसा लग रहा था कि मानो यह हमारी आखिरी फ्लाइट है।