दिल्ली एयरपोर्ट पर आज अचानक एक 60 साल के बुजुर्ग को हार्ट अटैक आ गया। जैसे ही हार्ट अटैक आया वह जमीन पर गिर गए। इस दौरान वहां पर मौजूद एक महिला डॉक्टर को जैसे ही इसका पता चला तो उसने तुरंत सीपीआर (cardiopulmonary resuscitation) देना शुरू किया और बुजुर्ग की जान बचा ली।
दिल्ली एयरपोर्ट पर बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 के फूड कोर्ट में 60 साल के बुजुर्ग को हार्ट अटैक आया। हार्ट अटैक आने के बाद बुजुर्ग बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े और उन्हें देखने को लिए लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान वहां पर मौजूद महिला डॉक्टर ने देखा तो बुजुर्ग को बचाने की कोशिश में जुट गई।
CPR देकर बचाई जान
महिला डॉक्टर ने बुजुर्ग को सीपीआर देना शुरू कर दिया। करीब 5 मिनट तक महिला डॉक्टर बुजुर्ग को सीपीआर देती रही। डॉक्टर महिला की इन कोशिशों के बाद बुजुर्ग को सांस दोबारा आने लगी। इसके बाद बुजुर्ग को दवाई खिलाई गई।
सोशल मीडिया पर हो रही है तारीफ
वहीं अब इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यूजर्स महिला डॉक्टर की तारीफ कर रहे हैं और उसे सम्मानित करने के लिए भी कह रहे हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा कि महिला बुजुर्ग की आत्मा यमराज से छीन लाई हैं।