दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में 28 जून यानी शुक्रवार को तड़के कई जगहों पर बारिश हुई, ऐसी बारिश हुई कि दिल्ली-नोएडा समेत कई इलाके पूरी तरह पानी में डूब गए। इसके साथ ही दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत भी गिर गई। जिसके कारण करीब 28 उड़ानें रद्द कर दी गई है।
टर्मिनल-1 की छत गिरने से एक 1 की मौत
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल की छत गिरने से कार में बैठे कई लोग भी दब गए। बड़ी मुश्किल से उन्हें बचाया गया। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। दिल्ली पुलिस, अग्निशमन सेवा, सीआईएसएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
घटना के कारण, टर्मिनल 1 से प्रस्थान करने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और सुरक्षा कारणों से चेक-इन काउंटर बंद कर दिए गए हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, रात 12 बजे के बाद जाने वाली 16 उड़ानें और आने वाली 12 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
स्पाइस जेट की उड़ानें रद्द
स्पाइसजेट ने कहा, खराब मौसम (भारी बारिश) के कारण, स्पाइसजेट की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। हम असुविधा के लिए माफी मांगते हैं और आपकी समझ की सराहना करते हैं। कृपया विकल्पों या पूर्ण रिफंड के लिए +91 (0)124 7101600 पर हमसे संपर्क करें। या अधिक अपडेट के लिए http://changes.spicejet.com पर जाए।
पहली बारिश में पानी-पानी हुई दिल्ली
पहली बारिश में ही दिल्ली पानी-पानी हो गई है। कई सारे इलाकों में पानी भरा हुआ है। बाढ़ जैसे हालात लग रहे हैं। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आज पूरे दिन बारिश के होने की संभावना है। आईएमडी ने दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है।