राजधानी चेन्नई से लेकर कई अन्य जिलों तक चक्रवाती तूफान मिचौंग (Michaung) का कहर जारी है। सड़कों पर सैलाब आ गया है। एयरपोर्ट से लेकर टीचिंग इंस्टिट्यूट तक बंद हैं। वहीं बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान मिचौंग की वजह से चेन्नई में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है।
स्कूल और कॉलेज बंद
तूफान मिचौंग की वजह से चेन्नई में आज स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही शहर में 80 प्रतिशत बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
तमिलनाडु में तबाही के निशान
तूफान के कारण हुई भारी बारिश और खराब मौसम के कारण तमिलनाडु में 140 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया गया और 40 फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया। इस तूफान की वजह से कई सड़कें खराब हो गईं हैं और कई पेड़ उखड़ गए।
इसके साथ ही चक्रवात मिचौंग के तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश तटों से टकराने की आशंका के कारण रेलवे ने पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) क्षेत्राधिकार में 17 लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
रद्द की गई ट्रेनें
- दानापुर-एसएमवीबी बेंगलुरु स्पेशल (03251/03252)
- दानापुर-बेंगलुरु स्पेशल (06509/06510)
- एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस (22643/22644)
- एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस (22669/22670)
- दानापुर-बेंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस (12295/12296)
- गया-चेन्नई एक्सप्रेस (12389/12390)
- धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस (13351/13352)
- मुजफ्फरपुर-एसएमवीबी बेंगलुरु एक्सप्रेस (15227/15228)