प्रोफाइलिंग के आधार पर CISF ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भेष बदलकर विदेश जा रहे एक युवक को पकड़ा है। युवक की पहचान 24 साल के गुरु सेवक सिंह के रूप में हुई है। CISF ने कार्रवाई के लिए उसे आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया है।
CISF के मुताबिक, घटना 18 जून शाम करीब 5:20 बजे की है। टर्मिनल-3 पर तैनात CISF प्रोफाइलिंग टीम ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम रशविंदर सिंह सहोता बताया। रशविंदर सिंह ने रात 10:50 बजे एयर कनाडा की फ्लाइट से कनाडा जाना था।
बातचीत के दौरान CISF स्टाफ को हुआ शक
शख्स ने सबूत के तौर पर CISF को अपना पासपोर्ट और कनाडाई टिकट भी दिखाया। लेकिन पासपोर्ट के वेरिफिकेशन के दौरान पता चला कि इस शख्स के पासपोर्ट में दर्ज जन्मतिथि के मुताबिक उसकी उम्र 67 साल है। लेकिन, CISF को उसकी उम्र उसके चेहरे से काफी कम लगती है। साथ ही बातचीत के दौरान CISF को उस शख्स की आवाज भी युवा लगी।
मोबाइल फोन से हुआ खुलासा
वहीं अधिकारियों ने जब शख्स के चेहरे की त्वचा को करीब से देखा तो शक यकीन में बदल गया कि जरूर कुछ गड़बड़ है, जिसके बाद CISF ने शख्स से सख्ती से पूछताछ शुरू की। बाद में पता चला कि युवक ने बूढ़ा दिखने के लिए अपने बाल और दाढ़ी सफेद करवा ली थी और चश्मा भी पहन रखा था। उसके मोबाइल फोन की जांच के दौरान पूरा मामला सामने आया।
कनाडा जाने के लिए बूढ़े आदमी का भेष बनाया
जांच के दौरान उसके मोबाइल फोन से पासपोर्ट की सॉफ्ट कॉपी मिली, जिसमें उसका नाम गुरसेवक सिंह और उम्र 24 साल लिखी गई थी। इसके बाद लड़के ने बताया कि उसका असली नाम गुरसेवक सिंह है। कनाडा जाने के लिए उसने एक बूढ़े आदमी का भेष बनाया। इसके बाद CISF ने उनके पास से बरामद दोनों पासपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंप दिए हैं।