ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : कनाडा के पीनीपेग सिटी में भारत से फरार एक और गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके कुछ देर बाद ही लॉरेंस गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। लॉरेंस बिश्नोई के एक फेसबुक प्रोफाइल से पोस्ट की गई है जिसमें कनाडा में हुई हत्या की जिम्मेदारी ली गई है। इसके साथ ही इस पोस्ट में और गैंगस्टरों को भी धमकी दी गई है कि वो जहां मर्जी भाग लें, उन्हें पापों की सजा जरूर मिलेगी।
पोस्ट में कहा गया-
हां जी सत श्री कॉल, राम राम.ये सुक्खा दुनिके के बंबिहा ग्रुप का जो इंचार्ज बना फिरता था उसका मर्डर हुआ है कनाडा के विनिपेग सिटी में। उसकी जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई ग्रुप लेता है। इस ड्रग एडिक्टेड नशेड़ी और सिर्फ अपने नशे को पूरा करने के लिए पैसों के लिए उसने बहुत घर उजाड़े थे। हमारे भाई गुरलाल बराड़, विक्की मिद्दुखेड़ा के मर्डर में इसने बाहर बैठकर सब कुछ किया। संदीप नंगल अंबिया का मर्डर भी इसने करवाया था पर अब इसके किए हुए पापों की सजा उसे मिल गई है। बस एक बात कहनी है जो दुक्कियां टिक्कियां अभी भी रह गई हैं जहां मर्जी भाग लो, दुनिया में किसी भी देश में चले जाओ। मत सोचो हमारे साथ दुश्मनी लेकर बचोगे, टाइम जरूर कम ज्यादा लग सकता है। लेकिन सजा सबको मिलेगी।
बता दें कि पंजाब से फरार होकर कनाडा में बैठे A कैटेगरी के गैंगस्टर सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके हत्या होने की खबर सामने आई थी। आरोपी सुक्खा खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला का राइट हैंड था। मिली जानकारी के मुताबिक यह गैंगस्टर पंजाब से साल 2017 में जाली पासपोर्ट बनवाकर कनाड़ा भाग गया था। इस गैंगस्टर का नाम NIA की सूची में था।
जानकारी के मुताबिक पंजाब के गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ सुक्खा दुनेके की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस गैंगस्टर को कनाडा के विनिपिंग में गोलियां मारी गई। यह गैंगस्टर पंजाब से साल 2017 में जाली पासपोर्ट तैयार करवा कनाडा फरार हुआ था, जो A कैटेगरी का गैंगस्टर था।